mY tWEETS

Friday, December 26, 2008

बिस्कुट बाबा .

वादियों सी जमी बरनियों के बीच ।
उगा एक चेहरा सूरज जैसा।
ज्ञानी झुर्रियां जमुना सी बहती।
ऐनक टिकाई नाक के कोने से ।
सुस्त,मद्धम रौशनी
बरनोयों से थक कर निकलती ।
बरनियों मे बंद सेव,
मुरमुरे, दालमोठ , मठरियां
चुडा मीठा वाला , खट्टा वाला ।
काजू वाला , किशमिश वाला ।
कि कब पुडिया मे सवार होना पड़ जाए।
बिस्कुट कि बरनी भी वहीँ खड़ी थी ।
मीठा मीठा क्रीम बिस्कुट ।
बचों का चहेता क्रीम बिस्कुट ।
शर्तों का इनाम , दोस्ती का निशान , क्रीम बिस्कुट ।

बाबा आखें पड़ कर बोले ।
" १ रूपए के ३ बिस्कुट "
नन्ही हथेली हौले हौले ।
जेब के भीतर आन्दोलन करती ।
कुछ सिक्कों का मार्च निकला ।
हिसाब लगाया , आधा रूपया ।
हलकी मुस्कराहट , बरनी खोली ।
दो बिस्कुटों को अखबार पहेना कर ।
हवाले करा नन्हे मालिक के।
उस दिन कितनी खुशी मिली थी ।
तब से नाम मे बिस्कुट लगा था।
बाबा बने थे बिस्कुट बाबा ।

आज जब सालों बाद उधर गया तो ।
नया नवेला मॉल खड़ा है ।
मौसम भी बदला बदला है।
उपर देखा , सोचा या बोला ।
"बिस्कुट बाबा , आधा बिस्कुट उधार रहा !"

Saturday, December 6, 2008

tHE sPARROW'S sON.

Mumbai , 26 November 2008

mOM:

Remove that crawling ant.
Beware! colony follows the holy scent.
Fly my son! Remember those lesson.

(pROLOUGE : mEMORIES rEFRESHED)

You drop and fall,
and fly and crawl.
And then you glides on winds..

You picks the grains,
the grasses , the cloths.
And then you builds the nests...

You hunts the inscet,
the bees ,the wheats.
And then we have the feast...

(cROWS iNTERUPTED "yOUR sON iS dEAD".....)

They chant behind ,caw caw
"You lost with death
And many other dies.
These Crows always lies!!!"

They chant behind ,caw caw
"Humans fights the war
One bohemian bullet hits your eyes.
These Crows always lies!!"


(mOM'S rEALIZATION :)

Ants smells the dead and sweet.
We nested over battlefield.


(mOM pRAYS :)

Alas!! my son you are dead.
And God I have one request
In the recurring karmatic circles.
Don't, put him in the human womb,
Let him hatch the shell again.
Cause, humans never feel the pain..
humans never feel the pain........

Sunday, November 23, 2008

आस्तीन का दोस्त !!

सुई का निशान , मेरा आस्तीन का दोस्त !!
छपा हुआ है सदियों से ।
बड़ा हुआ ये मेरे संग ।
जब पहली बार मिले थे हम
तो , हल्का हल्का दर्द दिया था ।
पल्खों पे लटके थे मोती ।
खुश्क गालों की तराई हुई थी ।

तब से अब तक , साथ है मेरे ।
अब से तब तक , साथ रहेगा ।
सुई का निशान , मेरा आस्तीन का दोस्त ।

Saturday, November 1, 2008

दस्तरखान !

अंगूर को किशमिश ।
किशमिश को जाम ।
वक़्त बदलता है ।
बदलती हैं फितरत ।
नियत ने गुलाटी मारी ।

इस वक्त के दस्तरखान पर ।
देखें आज क्या परोसा है ।

Friday, September 5, 2008

LIFE IS BEAUTIFUL!!

Light in the pipe.

Escaped, unhurt.

Touches the retina.

Slipped to brain.

Blossoms the colours.

Life is beautiful! Isnt It?

Sunday, August 17, 2008

हथेली !!


ऐ हथेली कितना बोज लकीरों का ?
ला कुछ लकीरों को हल्का करे ।
कि कल का अंजान न पड़ सके इन्हे ।
और मै आज के साथ भी कुछ पल बिता लू ।

(This one only for uzzu... read the previous comments)







Wednesday, August 13, 2008

mOMENT!!

The moment is a mother , who gives birth to infinite possibilities.

Saturday, August 9, 2008

hundred and ten!!

Site : DS150
Sewage Treatment Plant , Dubai
Dedicated to all the labours ..........




The black smiles , under his eyes.
The marks inscribed by the burden of pictures.
The pictures of his child's dine plate.
Echoed the sounds of their mama's excuse and promises.
The orange crown he wore above the brain,
the Engineer's calls it " Helmet".
In his arms, clamped the big spoon ,
The Engineer's calls it " Shovel ".
Big Boots rooted to mud, tasting sweat ,
Crawling from his forehead.
Working as a numb human robot,
He stops , he looked around ,and he founds
Orchard of his clones , doing the same.
Waits until the clock's arms comes in line,
The siren goes on, and he goes home.
Sometimes in search of some guilt, the instant pleasure.
He masturbates watching the same picture,
Half teared , over Indian seat.
No time for timeless god , he uesd to pray,
But the gods never comes out of the frames.
Only his roommates knows his name ,
for the rest he is " Labour Number Hundred And Ten".

Saturday, May 17, 2008

gUIDE and fountain Head !

Recently watched the film .... GUIDE . One of the best film of Indian cinema.
And was just comparing the character of Raju (Guide ) and Howard Roark (Fountain Head).
Anyway that I am not sharing here...... Its to dam long and boring.
Just watch the video and go through the poem.



आइने के दो टुकड़े आमने साम आए ।
दोनों ने एक दूसरे को ख़ुद की नज़र से देखा ।
दुसरे मे झाकते तो ख़ुद को ही पाते ।
ख़ुद से नजदीकियाँ बड़ी जब ।
ख़ुद की सासों ने सब धुन्दला कर दिया ।

ख़ुद से नजदीकी , ख़ुद से ही दूर करती है ।

Thursday, April 10, 2008

cigarette पीना धुएँ के लिए हानिकारक है!!





1 छल्ला , आकारहीन !

मंडरा रहा है।

हवा पे सवार ।

बिखरने को तैयार ।
बादलों से जा मिलने की खुवाइश लिए।

क्या पता उसको सिर्फ़ धुआं है ये ।

ओस को जन्म देने का माद्दा नही है ।

सिगरेट की लाल कोक से जन्मा ।


सादा,सच्चा,बेचारा धुआं ।

Thursday, April 3, 2008

bATTERY 14% LEFT

12 % batt....
Before:
Danish, home, March 2006,,,,

watching the pics on his comp....
All eyes on his apperance...style...LOOKS.....n all

After:
Danish , world,March 2008
Watching the pics on his comp...
All eyes on everybody except me.......


When world = home ,,,,,,,these things happens...........................

batt 10%......
One simple question in my mind...
That is
Every body had heard the line
"EARLY TO BED AND EARLY TO RISE
MAKES MAN HEALTHY, WEALTHY AND WISE."
batt 6%...
What should be the sequence of healthy , whealthy and wise???
Plz Answer this if you are reading this line....
Plz....
batt 2%....
Thanks for the pics friends.....
.........
....
..
.

Wednesday, March 26, 2008

dROP dIES.....


Pearl hanging,
Arms streched,
Growing bigger,
Time elapsed,
Hit the ground,
The drop is dead,
Water lives......

Friday, February 22, 2008

सर्दी . .टाटा बाय बाय

कश्मीर का मौसम , भटका हुआ राही ।
दरवाज़े खटकाके सब शेहेरों से पूछ रहा है रासता ।
सबके लिए नये किरदार अपनी पोटली मे भर के लाया है ।
कोई दुबक कर ,शोल ओडे , हाथ तापता ।
कोई नन्ही कलि छुईमुई जैसे , ख़ुद मे लिपटा हुआ ।
कोई कछुऐ जैसे , घर मे कम्बल तले।
कोई चाय के चुस्कियों के सहारे ,
चाय का ग्लास दोनों हथेलियों से टिकाए ।
कोई डगमगाता डमरू , मदीरा के नशे की गरमी मे ।
कोई मुह की भाप से खेलकर , बचपन के पन्ने पलटता ।
कोई माँ कि गोद के आँगन मे खेलता हुआ ।
कोई बुना स्वेटर पहने , बताते हुए कि ,
दादी ,चची , माँ , मौसी , पड़ोसी , सब के हाथों कि गर्मी है इसमे ।
सर्दी कि इस तस्वीर को धुन्दला मत होने दो ,
ऐ भाई सुनो , अपना कान करीब लाओ ....
"सुना है ग्लोबल वार्मिंग भी रासता भटक चुकी है "।

Monday, February 4, 2008

मंडी ॥

सब्जी का बाज़ार ।
किसम किसम कि सब्जियां सजी हुईं ।
आगे आगे उम्दा आला ,
पीछे पीछे कुछ पुरानी ,बची हुई ।
बाज़ार भोलता है , " फ्रेश है " ।
"बस अभी तोड़ कर लाये थे " ।
"कुछ देर पहले जान थी इसमे " ।
कुछ बोल लगता है ग्राहक ।
कुछ कीमत रखता है मालिक ।
न तेरी , न मेरी करके ,
मामला सेटल हो जाता है ।
सब्जी घर जाने को तैयार हो जाती है ।
इस बाज़ार में ,
रौशनी भी है ,अँधेरा भी ।
ईमानदारी भी है , धोखा भी ।
मज़ा भी है , चिडचिडापन भी ।
कुछ शोर भी है , और कोई चोर भी ।
बड़ी अजब हैं इसकी रस्में ।
कुछ जुदा हैं इसके कानून ।
ये एक अलग दुनिया है ।
ऐसे ही एक बाज़ार को मैं जानता हूँ ।
बस एक फरक है ,
वहां आत्मा बेचकर , जिस्म ख़रीदा जाता है ।

Tuesday, January 15, 2008

पगडंडी : कब बदलोगे ?

राही के पदचिन्हू की छाप , पगडंडी ही जाने ।
पक्की होके सड़क बने जब , किसी की छाप न पहचाने ।

जहाँ वो बोले मुडती जाए , राही राह बनाए रे ।
सड़क बनते ही धीट हो जाए , अपनी चाल चलाये रे ।

गाव गाव पगडंडी जोड़े , पर वो नक्शों से गायब ।
सड़कें जो नक्शों पे छापी थी , वो धरती पे ही थी कब ।

यही कहानी उपर जाती , इन्हें बनाने वालों मे ।
क्या पगडंडी , कोन सड़क है , यही कहानी इंसानों मे । ।

Tuesday, January 1, 2008

hAPPY nEW yEAR!!

Everybody n this world is njoying this moment.11:59:58 tik tik 12:00.......2008
Time expressed in numbers gives immense happiness to people all round the world....

neways...thanks for big bang god....

ahhhh .....wait ...I have started this post by " Everybody "
hmmmm....picturize ........ one person boozing n dancing in new year bash in some hotel/resort some where , obsessed with no. 1/1/2008 and other standing in a long queue .. waiting for his chance to use public tap so that he can have water for today's use ....just like any other day..........

strange haan...........well life is strange . then.

"happy life" to the world...........

please do me/world a favour" lets plant a tree today "....