What I wished?
I wished a chocolate
Sweetest one
I wished a racket
Long handle
I wished a school bag
With many zips
I wished a coke can
With straw
I wished a dress
Superman's
I wished a house
Complete home
I wished a hope
A support.
What I got ?
I got a brick
Broken home
I got sis body
lifeless numb
I got a goose bump
Aunts raped
I got a taste
Blood is sour.
What I picked?
I picked a pipe
Inscribed 47
I picked a pill
With metallic cap
I picked a motive
Kill the killer
No,
I want want to die
I have nothing to loose
May be a suicide
I shall die
with the people
Of "other" tribe
The holy revenge
They burn in hell
I will go to heaven
They say
God fulfils all wishes there
And there,
I will pick a chocolate
From choco-dune
And share it
With my sis.
Soldier I am
The holy one.
This one is dedicated to children of GAZA.
The voilence and blood they are watching in such a small age, will remain with them forever.So they will find bliss in vendetta.
They will be potrayed as the heros,,,the soldiers,,,
Unfortunately both the sides are preparing a brigade of soldiers .... the so called Holy Soldiers !!!!
STOP VIOLENCE IN GAZA....
LET US THEN BEGAN THE PROCESS OF HEALING......
WE ARE HUMANS FORGODSAKES!!!!
mY tWEETS
Friday, February 27, 2009
Thursday, February 26, 2009
दिल, ज़हन, जुबां !!
ज़हन से दिल तक का सफर कुछ लंबा हो गया
दूर से सब मुफ्तासिर लगता है
राहों मे ही, कई सोचों की मौत हुई
बसोच हालातों का भी दम घुटा है
गिरे पड़े थे सब कहीं बीच मे
जुबां(नुख्ता) का घर कहीं आस पास पड़ता है
दावा का तर्जुमा कुछ ऐसा है कि
चमकीला कफ़न उडाकर इनको
इस जलती दुनिया मे धकेलें
जोश को होश मे बुन , कोई ऐसा पुल बनायें
दिल ज़हन ,जुबां की दूरियां मिट जाएँ
सोच हल जोते ,और हालात फसल बन लहराएं ।
दूर से सब मुफ्तासिर लगता है
राहों मे ही, कई सोचों की मौत हुई
बसोच हालातों का भी दम घुटा है
गिरे पड़े थे सब कहीं बीच मे
जुबां(नुख्ता) का घर कहीं आस पास पड़ता है
दावा का तर्जुमा कुछ ऐसा है कि
चमकीला कफ़न उडाकर इनको
इस जलती दुनिया मे धकेलें
जोश को होश मे बुन , कोई ऐसा पुल बनायें
दिल ज़हन ,जुबां की दूरियां मिट जाएँ
सोच हल जोते ,और हालात फसल बन लहराएं ।
Sunday, February 22, 2009
होशिला शराभी!!
पैमाना नही झलका तो
आखरी बची बूंद की
मदहोशी की लालच ने
होश मे रखा मुझको ।
ज़माने ने सोचा
की मई शराबी नहीं
होश मे ज़माने को समझना चाहा तो
ज़माना गुज़र गया ।
हालातों ने कुछ इस तरह
समझाया मुझको ।
न ज़माना समझ पाया मुझको ।
न मैं ज़माने को समझ पाया ।
आखरी बूंद चख कर ।
ज़िन्दगी का नशा समझ मे आया ।
आखरी बची बूंद की
मदहोशी की लालच ने
होश मे रखा मुझको ।
ज़माने ने सोचा
की मई शराबी नहीं
होश मे ज़माने को समझना चाहा तो
ज़माना गुज़र गया ।
हालातों ने कुछ इस तरह
समझाया मुझको ।
न ज़माना समझ पाया मुझको ।
न मैं ज़माने को समझ पाया ।
आखरी बूंद चख कर ।
ज़िन्दगी का नशा समझ मे आया ।
Wednesday, February 11, 2009
Monday, February 9, 2009
क्या पता ?
पड़ी हुई सिलवटें ।
रेत पे छपी हुई ।
रुकी हुई सी लहर ।
मोम सी जमी हुई ।
डेरा रेत का बना ।
फुक सी हवा चली ।
सब उदा बना हुआ ।
ढूंड ले गली गली ।
फिर कहीं कहर हुआ है ?
या किसी का घर बना है ?
फिर कहीं कहर हुआ है ?
क्या पता?
रेत पे छपी हुई ।
रुकी हुई सी लहर ।
मोम सी जमी हुई ।
डेरा रेत का बना ।
फुक सी हवा चली ।
सब उदा बना हुआ ।
ढूंड ले गली गली ।
फिर कहीं कहर हुआ है ?
या किसी का घर बना है ?
फिर कहीं कहर हुआ है ?
क्या पता?
Wednesday, February 4, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)